Vitalik Buterin Biography in Hindi, Net Worth in indian rupees, Age, Email, India, Twitter, Blog, Education, Nationality, DOB, Ethereum, Founder (विटालिक बुटेरिन, एथेरेयम, नेटवर्थ)
क्रिप्टो मार्किट में जाना माना नाम एथेरेयम है बिटकॉइन के बाद अधिकांश लोगो द्वारा एथेरेयम क्रिप्टोकरेंसी को पसंद किया जाता है तथा इस क्रिप्टो के को-फाउंडर विटालिक बुटेरिन है विटालिक रुस्सियन कैनेडियन प्रोग्रामर है विटालिक बुटेरिन जोकि एथेरेयम के को -फाउंडर होने के साथ साथ Bitcoin Magazine के भी फाउंडर है इस लेख में उनसे जुडी हुई कुछ ऐसी बाते बताई गयी है जिन्हे आप शायद ही जानते होंगे
Table of Contents
विटालिक बुटेरिन बायोग्राफी (Vitalik Buterin Biography)
नाम (Name) | विटालिक बुटेरिन (Vitalik Buterin) |
को-फाउंडर (CO-Founder) | एथेरेयम (Ethereum) |
जन्म (Born) | 31 जनवरी 1994 |
राष्ट्रीयता (Nationality) | कैनेडियन (Canadian) |
शिक्षा (Education) | यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाटरलू |
फाउंडर (Founder) | बिटकॉइन मैगज़ीन (Bitcoin Magazine) |
अवार्ड (Award) | थिएल फ़ेलोशिप (Thiel Fellowship) |
वेबसाइट (Website) | vitalik.ca |
विटालिक बुटेरिन शिक्षा (Vitalik Buterin Education)
एथेरेयम क्रिप्टोकरेंसी के को-फाउंडर विटालिक बुटेरिन ने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा अबेलार्ड स्कूल (टोरोंटो) से की तथा तथा इन्होने यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाटरलू से अपनी एजुकेशन को पूरा किया ये जब यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाटरलू में थे तो इन्होने ड्रॉप आउट तथा और फिर ये क्रिप्टोग्राफ़ी की रीसर्च में लग गए थे
High School | Abelard School (Toronto) |
University | University of Waterloo |

करियर (Career)
विटालिक बुटेरिन ने 2011 में Bitcoin Weekly के लिए आर्टिकल लिखना शुरू किया यह एक पब्लिकेशन था बिटकॉइन वीकली के लिए आर्टिकल लिखने का अवसर उन्हें एक व्यक्ति ने बिटकॉइन फोरम में दिया उस व्यक्ति ने विटालिक को लगभग 5 बिटकॉइन दिए जिनकी कीमत उस समय में लगभग ३.50 डॉलर के करीब थी तथा यह पब्लिकेशन बाद में बंद हो गया जिसका कारण पब्लिकेशन चलाने के लिए उपयुक्त रेवेनुए प्राप्त न होना था
यह भी पढ़े – क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है
विटालिक एथेरेयम के को-फाउंडर तथा इन्वेस्टर बने उन्होंने एथेरेयम के वाइट पेपर में इसका वर्णन भी किया है इन्होने कई ओपन सोर्स प्रोजेक्ट जैसे डार्क वॉलेट में भी कंट्रीब्यूशन भी किया तथा इन्होने बिटकॉइन पाइथन लाइब्रेरी, क्रिप्टोकरेंसी मार्किटप्लेस साइट इगोरा में भी कंट्रीब्यूशन किया और बाद में इन्होने ग्लेन वेल (Glen Weyl) के साथ भी काम किया
Foudner | Bitcoin Magazine |
CO-Founder | Ethereum |
Contributor | DarkWallet, Bitcoin Python libraries Egora |
विटालिक बुटेरिन नेटवर्थ (Vitalik Buterin Net worth)
नवंबर 2021 में Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार विटालिक बुटेरिन की नेटवर्थ लगभग $1.46 बिलियन डॉलर है यह भारतीय रुपयों में लगभग 1,08,44,51,50,000.00 भारतीय रूपये है
विटालिक बुटेरिन आयु (Vitalik Buterin Age)
विटालिक बुटेरिन की उम्र 2022 के अनुसार 27 साल है
यह भी पढ़े –
FAQ’s
विटालिक बुटेरिन का जन्म कब हुआ?
एथेरेयम क्रिप्टोकरेंसी के को-फाउंडर का जन्म 31 जनवरी 1994 में हुआ
विटालिक बुटेरिन की राष्ट्रीयता क्या है?
विटालिक बुटेरिन की राष्ट्रीयता कैनेडियन (Canadian) है
बिटकॉइन मैगज़ीन के फाउंडर कौन है?
विटालिक बुटेरिन
इस विटालिक बुटेरिन के बारे में बताया गया है यदि यह लेख आपको अच्छा लगता है तो आप इसे शेयर करे आपके मन में इस लेख से समबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है आपके द्वारा पूछ गए सवालो का जबाब दिया जायेगा इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद