जिस तरह से शेयर बाज़ार में पब्लिक से फण्ड इकठ्ठा करने के लिए IPO लाये जाते है उसी तरह क्रिप्टो बाज़ार में ICO यानि इनिशियल कॉइन ओफ्रिंग एक माध्यम होता है जिससे स्टार्टअप पब्लिक से फण्ड इकठ्ठा करते है
ICO से अपना नया कॉइन प्रोजेक्ट सर्विस और एप बनाया जाता है ICO लांच करने से पहले पब्लिक के साथ एक स्वेत पत्र शेयर किया जाता है
जिसमे प्रोजेक्ट की पूरी जानकरी साथ में कितने किन की लौन्चिंग और मार्किट सप्लाई की जानकरी होती है ICO के निवेशको को कंपनी डिजिटल टोकन देती है उम्मीद से कम फंडिंग पर ICO असफल हो जाता है
ICO का सबसे बड़ा उद्धरण Ethereum है जो दुनिया की दुसरे नंबर की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन चूका है ICO द्वारा सबसे पहले मास्टर कॉइन और दुसरे नंबर पर Ethereum को लांच कर बड़े स्तर पर फंडिंग ली गई थी