ट्विटर के CO Founder जैक डोरसे ने अपना एक त्वीट ट्विटर पर किया जिसकी नीलामी ने यह त्वीट 21 करोड़ रूपये यानी 29 लाख डॉलर में बिका इस त्वीट को क्रिप्टोकरेंसी के रूप में बेचा गया है
इस त्वीट की इतनी बड़ी कीमत पर लोगो ने हेरानी व्यक्त की है और इसका डिजिटल वर्जन चर्चा का विषय बना हुआ है
यह त्वीट वैल्युएबल बाई सेट नाम के डिजिटल प्लेटफार्म पर नीलाम किया गया इस त्वीट को ब्रिज ओरेकल के CEO सीना एस्तावी ने ख़रीदा है
त्वीट इ नीलामी की राशी को बिटकॉइन में बदलकर सेवार्थ संस्था गिव डायरेक्टलीज़ अफ्रीका रेस्पोंस को दिया जायेगा