दुनिया की पहली बित्कोइन सिटी दक्षिण अमेरिकी देश एल सल्वाडोर में बनने जा रही है राष्ट्रपति नईव बुकले ने बित्कोइन सिटी का एलान किया है
अल सल्वाडोर ने बित्कोइन को कानूनी दर्जा दिया हुआ है यह देश अमेरिकी डोलर को अपनी मुद्रा के रूप में कानूनी मान्यता देता है बित्कोइन सिटी को ज्वालामुखी से ऊर्जा मिलेगी
अल सल्वाडोर पूरी तरह से एन्विरोमेंटल सिटी होगा जिसमें कार्बन का उत्सर्जन जीरो होगा प्रोजेक्ट की फंडिंग के लिए 1 अरब डॉलर के बित्कोइन बांड साल 2020में जारी किये जायेंगे
बित्कोइन सिटी के निवासियों को केवल वैट देना होगा यहाँ कोई भी इनकम टैक्स देना नहीं होगा जीरो परसेंट प्रॉपर्टी टैक्स जीरो पेरोल टैक्स तथा जीरो कैपिटल गेन टैक्स होगा