महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयर परसन हैं आनंद महिंद्रा जिनका हर बयान क्रिप्टो मार्किट में इन्वेस्टमेंट में बहुत महत्त्व रखता है
आनंद महेन्द्रा ने कहा है की cryptocurrency market में उन्होंने अभी तक एक रूपये का भी इन्वेस्टमेंट नहीं किया है क्रिप्टो में उनके निवेश पर लगी अटकलों पर आनंद महिन्द्रा ने विराम लगा दिया है
कुछ स्क्रीन ग्रेब जो शेयर किये गए थे उनमें दाबा किया गया था की उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट से काफी पैसा कमाया था
आनंद महिन्द्रा ने कहा की उन्होंने सोसिअल मीडिया में सूचनाओं को हमेशा लोक तांत्रिक बनाने तथा अपनी नोलेज को शेयर किया है