किर्गिस्तान सरकार ने देश में संचालित अवैध क्रिप्टो माईनस फर्म्स को पर प्रतिबन्ध लगा दिया है इससे किर्गिस्तान के पॉवर ग्रिड कोबहुत नुक्सान हुआ है
बित्कोइन डॉट कॉम की रिपोट में किर्गिस्तान सरकार ने एन्य यूजेर्स के अलाबा क्रिप्टो मीनिंग के लिए बिजली शुल्क बढ़ा दिया था बिजली की सस्ती दरों के कारण किर्गिस्तान में चीन की कंपनिया काम कर रही थी
इस वर्ष में किर्गिस्तान में 2500 अबैध माइनिंग फर्म्स को प्रतिबंधित कर 2500 मीमिंग मशीनों को जब्त किया गया देश के बढ़ते बिजली घाटे और माइनिंग एरिया को कम करने हेतु कार्यबाही कार्यवाही की गयी
कानून में डिजिटल करेंसी को देश में काम करने की अनुमति के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है