क्रिप्टो मार्केट में बहुत गिरावट देखने को मिली है लेकिन मार्केट में एक क्रिप्टोकरेंसी बहुत अधिक सुर्खियों में है और यह क्रिप्टोकरेंसी LUNA है एक बहुत बड़ा अपडेट इस क्रिप्टो से आया है आपने इसमें निवेश किया है तो आप इसके बारे में जरुर जन लीजिये इस क्रिप्टोकरेंसी के कारण बहुत लोगो का नुक्सान हुआ है इसलिए लोगो ने इस क्रिप्टोकरेंसी के फाउंडर पर मुकदमा कर दिया है

एक समय में इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 8600 रूपये से ज्यादा थी लेकिन मई 2022 में इसकी कीमत 0 रूपये पर पहुच गई है अर्थात यह क्रिप्टोकरेंसी क्रेश हो चुकी है TerraUSD के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला है इस क्रिप्टो की कीमत अमेरिकी डॉलर के आस पास चलती रहती है
लेकिन अब यह 7 रूपये के पास पास चल रही है LUNA और TerraUSD दोनों में ही बड़ी गिरावट देखने को मिली है LUNA के सहसंस्थापक Do Known है और ये दक्षिण कोरिया से है वहा के निवेशको ने इनके खिलाफ मुक़दमे दायर किये है कुछ खबरों में यह बताया जा रहा है की कोरियाई निवेशक यह चाहते है की LUNA क्रिप्टोकरेंसी के सह संह्थापक की संपत्तियों को जब्त कर लिया जाय
LUNA क्रिप्टो के क्रेश के बाद डोजकॉइन के फाउंडर ने दिया यह बयान
क्रिप्टो मार्केट में LUNA क्रिप्टोकरेंसी में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली डोजकॉइन जोकि एक मीम कॉइन हैं इस क्रिप्टोकरेंसी के फाउंडर ने लूना क्रिप्टोकरेंसी के क्रैश के बाद में एक बहुत बड़ा बयान दिया डोजकॉइन के सह संस्थापक बिली मार्क्स हैं और इन्होंने एक ट्वीट किया
इस ट्वीट के अंदर इन्होंने क्रिप्टो स्पेस के अंदर चल रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में कहा कि इनमें से कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो कि Scam है और उन्होंने यह भी कहा कि यहाँ पर 95 प्रतिशत प्रोजेक्ट स्कैम है डोजकॉइन के प्रशंसक के रूप में जाने जाने वाले एलोन मस्क ने इस ट्वीट पर एक प्रतिक्रिया दी उन्होंने एक हंसते हुए इमोजी को ट्वीट किया
यह भी पढ़े –
- अमेरिका और पाकिस्तान करेंगे Crypto को कानूनी रूप से रेगुलेट, जाने क्या बदलाव होंगे Crypto बाजार में! बढ़ा
- क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है इसकी लिमिट कितनी होती है
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है शेयर मार्किट, क्रिप्टो मार्केट में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है